Chennai Super Kings all-rounder Dwayne Bravo shared a glimpse of his new song on teammate and captain MS Dhoni.West Indies all-rounder Dwayne Bravo revealed he is composing a new song for his Chennai Super Kings (CSK) teammate and captain MS Dhoni.
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने फैंस को बताया कि वे यह गाना चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए बना रहे हैं। ब्रावो के अपकमिंग सॉन्ग के टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए ड्वेन ब्रावो ने कहा, ये मेरे नए गाने का सैंपल है, जिसे में तैयार कर रहा हूं। यह गाना मेरे भाई महेंद्र सिंह धोनी को लेकर है।
#DwayneBravo #MSDhoni #DwayneBravonewSong